7 साल पहले विकास से कोसों दूर था गोरखपुर-CM

➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, गोरखपुर में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन, 7 साल पहले विकास से कोसों दूर था गोरखपुर-CM, बीआरडी मेडिकल कॉलेज स्वयं बीमार था- सीएम, गोरखपुर में लोग पहले जाम से जूझते थे-सीएम, ‘आज गोरखपुर में रेलवे की बेहतरीन कनेक्टीविटी है’, आज BRD में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मिलती है-CM, रामगढ़ताल टूरिज्म का मुख्य केंद्र बन रहा है-CM, गोरखपुर में AIIMS का निर्माण किया गया- सीएम, गोरखपुर में तेजी से विकास हुआ है- सीएम योगी

➡लखनऊ – यूपी BJP ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप का बयान, ‘ओबीसी मोर्चा 26 सितंबर को राहुल गांधी के घर का करेगा घेराव’,‘नोएडा,गाजियाबाद में ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद’,20 सितम्बर से हम पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे-नरेंद्र कश्यप, यूपी के सभी 17 महानगरों में विरोध करेंगे-नरेंद्र कश्यप, पिछड़ों के अधिकारों पर कोई आंच नहीं आने देंगे-नरेंद्र कश्यप

➡लखनऊ – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी का बयान, भाजपा और कांग्रेस में चल रहे चिट्ठी वार पर बोले, कांग्रेस का व्यवहार हमेशा मर्यादा से परे रहा है-भूपेंद्र, भाजपा राहुल गांधी के व्यवहार की निंदा करती है-भूपेंद्र, राहुल गांधी विदेशों में जाकर टिप्पणी करते हैं-भूपेंद्र

➡लखनऊ – बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का अखिलेश पर जुबानी हमला, अखिलेश यादव के माफिया वाले बयान पर बोले राजेश त्रिपाठी, चेहरा देखकर माफिया पहचान की तकनीकी कहां से सीखी?

➡सीतापुर – वन विभाग दफ्तर से 500 मी दूर जंगली जानवर की आमद, जंगली जानवर ने घर के अंदर बंधे मवेशी को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग के जिम्मेदारो को दी, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कॉम्बिंग शुरू की, अभी तक जंगली जानवर की पहचान नहीं हो पाई, बिसवां क्षेत्र के हुलासपुरवा गांव का मामला

➡कन्नौज – अलग-अलग जगह पर जंगली जानवर के हमले का मामला, मामले का वन विभाग के अधिकारियों ने लिया संज्ञान, क्षेत्र से सूचनाओं आ रही हैं, उस पर हमारी टीम काम कर रही है-DFO, मौके से हमारी टीम को जो भी प्रमाण मिले हैं-DFO, वो जयकाल सियार द्वारा हमले के लग रहे हैं- DFO,‘वन विभाग की टीम लोगों को जागरुक भी कर रही है’

➡बलिया- NH31 टूटने की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे DM, SP, कोई जनहानि नहीं हुई है, NDRF द्वारा बचाव कार्य जारी-DM, कल तक NH 31 को रिपेयर कर लिया जाएगा-DM,डीएम ने बाढ़ पीड़ितों को से घर-घर जाकर बात भी ,बैरिया के चांद दियर इलाके में टूटी है NH 31 की सड़क

➡बाराबंकी -सेना के रिटायर्ड कर्नल से 1 करोड़ 64 लाख की ठगी, रिटायर्ड कर्नल से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी, दो ऐप के जरिये अबतक उनसे 1.64 लाख रूपये की ठगी, पीड़ित रिटायर्ड कर्नल ने नगर कोतवाली में दर्ज कराया केस, बाराबंकी की साइबर सेल यूनिट जांच पड़ताल करने में जुटी, सफेदाबाद के एनएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का मामला

➡मऊ – विधायक निधि का प्रधान पर दुरुपयोग करने का आरोप, स्वास्थ्य केन्द्र तक जाने वाले खड़ंजे को उखाड़ने का आरोप, उखाड़ कर ईंट का स्वयं के लिए उपयोग करने का आरोप, गुमराह करने का ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों का आरोप, ग्राम प्रधान दिनेश यादव पर कब्जा, मार्ग बाधित करने का आरोप

➡प्रयागराज – यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी खबर, राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित, परीक्षा में कुल 2029 अभ्यर्थी सफल घोषित, 40,923 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, 23,866 अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

➡जालौन – व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ की अश्लीलता, विरोध करने पर दबंग ने बेटे के साथ मिलकर की पिटाई, भाई की पत्नी सहित परिवार के साथ लाठी-डंडों से की मारपीट, लाठी-डंडों से मारपीट में दम्पति सहित उनकी बेटी हुई घायल, 1 हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, लाइव मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने, उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसीनगर का मामला

➡वाराणसी – कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रदर्शन, शास्त्री घाट से मंडलायुक्त कार्यालय तक निकाला पैदल मार्च, ई-रिक्शा चालकों ने भी कांग्रेस को दिया समर्थन, प्रशासन के खिलाफ लामबंद हुए थे ई-रिक्शा चालक, अजय राय ने कानून व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन

➡मेरठ – जाकिर कॉलोनी में मकान गिरने से 10 की मौत का मामला , समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मौके पर रवाना , कई पूर्व मंत्री, विधायक पीड़ितों से मिलने निकले , मेरठ के सर्किट हाउस में हुआ था सपा नेताओं का जमावड़ा ,पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए की मदद देंगे सपा नेता

➡अहमदाबाद – अदाणी फाउंडेशन ने आंध्रप्रदेश की आर्थिक मदद की, बाढ़ राहत प्रयास में 25 करोड़ रुपए का योगदान दिया, आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश बेहद परेशान हूं-गौतम, बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान से बेहद परेशान हूं-गौतम, अदाणी ग्रुप आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा है-गौतम, अदाणी ग्रुप विनम्रतापूर्वक अपना समर्थन देता है-गौतम

➡दिल्ली -भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान-पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान ने स्पष्ट किया-ठाकुर, पाकिस्तान, कांग्रेस और NC के इरादे एक है- ठाकुर, इनके इरादे, एजेंडा और मानसिकता समान हैं- ठाकुर , कांग्रेस-NC गठबंधन के रुख का पाकिस्तान समर्थन कर रहा, 370 ने कांग्रेस का चेहरा फिर बेनकाब कर दिया है-ठाकुर, हर चुनाव में कांग्रेस पाकिस्तान का गुणगान करती है-ठाकुर, ‘सर्जिकल स्ट्राइक में कांग्रेस ने सैनिकों पर सवाल उठाए थे’, राहुल गांधी हमेशा विरोधियों के साथ क्यों खड़े रहते हैं-ठाकुर
वे ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह का समर्थन क्यों करते हैं?- ठाकुर, अब वे अनुच्छेद 370 को बहाल करना चाहते हैं- ठाकुर, ‘45,000 लोग मारे गए,वे और कितनी लाशें देखना चाहते हैं’

➡दिल्ली – हरियाणा चुनाव को लेकर बोले संदीप पाठक, हरियाणा का चुनाव 5 अक्टूबर को है- संदीप पाठक, AAP पहली बार पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है, केजरीवाल बीजेपी के षड्यंत्र से बाहर आ गए हैं-संदीप, 20 सितंबर से केजरीवाल का रोड शो शुरू होगा-संदीप, जगादरी से शुरू होगा केजरीवाल का रोड शो-संदीप, बीजेपी हरियाणा से साफ होने वाली है- संदीप पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *