जालौन- करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, मोहल्ले के लोगों ने महिला को पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टर ने महिला को किया मृत घोषित, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली के मोहल्ला खंडेराव की घटना.
लखनऊ:पटाखा बनाते समय मकान में विस्फोट। पटाखों के विस्फोट से मकान की छत उड़ी। मकान की छत उड़ी, कोई हताहत नहीं
नगराम के हरदोइया बाजार का मामला.
आगरा- लकड़ी काटने गए व्यक्ति की झरने में गिरने से मौत, पति और पत्नी दोनों साथ गए थे लकड़ी काटने, लट्ठे पर चढ़कर झरना पार कर रहे थे दंपति, पैर फिसलने से पति-पत्नी गिरे थे झरने में, पति की पानी मे डूबने से हुई मौत, स्थानीय निवासी ने पत्नी को डूबने से बचाया, थाना खंदौली के झरना नाले का मामला
आगरा- दबंगों ने घर के बाहर खड़ी बाइक में लगाई आग, पुराने वाद विवाद के चलते किया जमकर पथराव, घर में छिपकर परिजनों ने बचाई जान, पीडित परिजनों ने थाने मे दी तहरीर, बाह के होलीपुरा गांव का मामला.