लखनऊ 3 जून। मुख्यमंत्री योगी 9 जून को झाँसी जायेगे। वो इंवेस्टस समिट में भाग लेंगे।
बदहाल बुंदेलखंड की सम्रद्धि के लिए आयोजित समिट में बुंदेलखंड के उधमी, खेती बिसेसज्ञ, निवेसक सामिल होंगे।
इस समिट में बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की डायरेक्टर बुंदेलखंड में कृषि की संभावनाओं पर अपना प्रेजेंटेशन देंगे साथ ही बुंदेलखंड में पर्यटन को किस तरह बढ़ावा दिया जाए इस चर्चा होगी।
समिट में 7 सेक्टर जिसमें डिफरेंस कॉरिडोर फूड प्रोसेसिंग सूक्ष्म लघु एवं मध्यम भूतत्व एवं खनिकर्म सोलर पावर पर चर्चा होगी सरकार ने बुंदेलखंड में औद्योगिक निवेश के लिए बड़े बदलाव की संभावनाओं को देखते एक समग्र प्लान पर काम करना शुरू किया है
इस उम्मीद में बुंदेलखंड की समस्या और अवसर से जुड़े विषयों पर चर्चा कर रुपरेखा तैयार कर रणनीति बनाई जाएगी।