झांसीः रंजिश की वजह कोई खास नहीं। केवल वोट न देना। अफसोस इसकी सजा पिछले 9 माह से भुगत रहा यह व्यक्ति आजकल पुलिस व प्रशासन के दरवाजे पर चक्कर लगा रहा है। पता नहीं इसे कब न्याय मिलेगा।
बबीना थाना क्षेत्र के बुढपुरा मंे रहने वाले शिशुपाल सिंह ने एसएसपी को दिये शिकायती पत्र मंे आरोप लगाया है कि उसकी गांव के ही कुछ लोगांे से वोट न देने को लेकर रंजिश है। आरोप है कि रंजिश रखने वाले उसकी हत्या कर जमीन हड़पना चाहते हैं।उसे दबंगांे का इतना भय है कि वो पिछले 9 माह से अन्य गांव मंे भटक रहा है। शिशुपाल का कहना है कि उसने पुलिस को कई बार बताया, लेकिन कोई नहीं सुन रहा।
अब हालत यह है कि विपक्षी उसके पिता को भी झूठे मुकदमे मंे फंसाकर गांव छोड़ने को कह रहे हैं। शिशुपाल ने बताया कि विपक्षियांे ने उसकी दुकान तोड़कर जबरन हैंडपंप लगवा दिया। शिशुपाल पर हो रहे अत्याचार की कहानी कितनी सच्ची है, यह तो जांच मंे पता चलेगा, लेकिन सवाल यह है कि 9 माह से घर नहीं जा पा रहे इस व्यक्ति को क्या पुलिस न्याय दिलाएगी?