उत्तर प्रदेश*
*खाली हो रही विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव की तारीख हुई घोषित*
4 मार्च को जारी होगी अधिसूचना, नामांकन का अंतिम दिन 11 मार्च होगा
नाम वापसी 14 मार्च तक हो सकेगी
13 सीटों के लिए वोटिंग 21 मार्च के लिए होगी और वोटो की गिनती भी उसी दिन होगी.
बस्ती- ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध शराब पकड़ने पहुंची आबकारी टीम, मांझा क्षेत्र में ट्रैक्टर चला कर पहुंची निरीक्षक की टीम, टीम ने 55 लीटर अवैध कच्ची शराब किया बरामद, 750 लीटर लहन और दो भट्टियों को किया नष्ट, आबकारी अधिनियम के तहत दो केस किए दर्ज, छावनी के सरयू किनारे मांझा संदलपुर का मामला
कानपुर: अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,फांसी लगाने का कारण अभी नहीं पता नहीं,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घाटमपुर के पतारा क्षेत्र के तिलसडा गांव का मामला.
मेरठ- शराब पार्टी में युवक की हत्या का मामला, 24 घंटे बाद भी हत्यारे गिरफ्तार नहीं, गिरफ्तारी के लिए परिजनों का थाने पर हंगामा, दोस्तों ने तवे से ताबड़तोड़ वार कर की थी हत्या, पुलिस ग्रामीणों, परिजनों को समझाने में जुटी, थाना सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव का मामला.
देहरादून- महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला, परिजनों की तहरीर पर ससुराल पक्ष पर मुकदमा, सुसाइड के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ, बीते दिनों डोईवाला में महिला ने किया था सुसाइड.
देहरादून- महिला के साथ 37 लाख की ठगी का मामला, ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर की थी ठगी, STF ने आरोपी को बहराइच से गिरफ्तार किया, आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के दिए आदेश
ललितपुर मेडिकल कॉलेज की घटना का लिया संज्ञान
4 सदस्यीय कमेटी गठित,7 दिन में पूरी होगी जांच
ब्लड बैंक में दलाली प्रकरण की जांच के दिए आदेश
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कड़ी नाराजगी जाहिर की
डॉक्टर,कर्मचारी की संलिप्तता मिलने पर कठोर कार्रवाई.
कुशीनगर- अंतर्जनपदीय चोरों के गैंग का खुलासा, 5 चोर गिरफ्तार, गहने, लैपटॉप, वाहन बरामद, 1 लाख 50 हजार नगद बरामद हुआ, करीब 14 लाख का सामान हुआ बरामद, बंद घरों की रेकी कर करते थे चोरी , कप्तानगंज रेलवे ढाला के पास से हुई गिरफ्तारी, कप्तानगंज, हाटा कोतवाली, साइबर टीम ने की कार्रवाई .