झांसी। आज जय मां कर्मा समर्पण समिति तथा भारतीय बौद्ध संघ द्वारा आर आर नेत्र परीक्षण केन्द्र, आवास विकास ,नन्दनपुरा ,सीपरी बाजार झासे मे आवास विकास व्यापार मंडल, की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री अवनीश खरे ,श्री राजकुमार वर्मा महामंत्री, श्री मुकेश साहू कोषाध्यक्ष जी का स्वागत समाहरोह आयोजित किया गया इसी क्रम मे समाज सेवा मे विशेष कार्य करने पर ,जय मां कर्मा समर्पण समिति के कोषाध्यक्ष श्री विनय साहू तथा प्रचार मंत्री राजू साहू जी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, समाहरोह मे समिति के अध्यक्ष श्री धनीराम साहू चाचा,उपाध्यक्ष किशोर साहू स़गठन मंत्री सुनील साहू, अनिल साहू मार्बल ,बबलू साहू ,श्री दीपक साहू ,दिनेश साहू हार्डवेयर श्री हय दयाल साहू आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे ,जय मां कर्मा समर्पण समिति के संतक्षक तथा भारतीय बौद्ध संघ के जिला महामंत्री श्री आदित्य साहू जि द्वारा उपस्थित सभी अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए समारोह का संचालन किया गया सादरसमिति के विधि सलाहकार ऐडवोकेट अमित साहू,ऐवं बबलू साहू जी भी उपस्थित रहे सादर
निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अवनीश खरे , राजकुमार वर्मा महामंत्री, मुकेश साहू कोषाध्यक्ष का स्वागत किया
