झांसी। आज मंडल कार्यालय झाँसी के अंतर्गत ललितपुर जिले में क़ृषि ऋण एक्सपो का आयोजन किया गया | इस एक्सपो का उद्घाटन जिलाधिकारी ललितपुर श्री अक्षय त्रिपाठी, आई ए एस के कर कमलों द्वारा किया गया, इस आयोजन में मुख्य विकास अधिकारी श्री के के पाण्डेय और प्रधान कार्यालय से पधारे हुए महाप्रबंधक श्री प्रवीण कुमार शर्मा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही |
यह आयोजन मुख्य रूप से स्वयं सहायता समूह और बैंक सखी को सशक्त बनाने पर केंद्रित था जिसमें एस एच जी पहल, क़ृषि अव संरचना कोष और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई| इस दौरान लगभग 27 करोड़ के 267 ऋण आवेदन एकत्रित किए गए जो कि झाँसी मंडल के लिए आबंटित लक्ष्य से कहीं ज्यादा है और पात्र समूहों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए |
सादर,
टीम झाँसी