झांसी। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन की नीति के 8 वर्ष पुणे होने के उपलक्ष्य में दिनांक 25 26 27 मार्च 2025 को जनपद झांसी के राजकीय आईटीआई संस्थानों में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं व उपलब्धियां की एक प्रदर्शनी दीन दयाल सभागार झांसी में आयोजित की जा रही है जनपद झांसी के नोडल प्रधानाचार्य श्री एस के श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में आईटीआई में व्यवसाय अनुदेशकों एवं प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों द्वारा बनाए गए जॉब की प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया गया आईटीआई की उपलब्धियों की डॉक्यूमेंट्री स्क्रू पर मेले में पेश की गई टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग द्वारा बनाई गई आधुनिक कार्यशालाओं में संचालित व्यवसायों की जानकारी प्रदर्शनी में लगाई गई जिसमें प्रदेश की मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य , सदर विधायक श्री रवि शर्मा एवं शिक्षक विधायक श्री बाबू लाल तिवारी द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया,कार्यक्रम में राजकीय आईटीआई महिला विश्वबैंक झांसी के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र कार्यदेशिका श्री मति संगीता खड्डर,श्री मति फरीदा बेगम श्री मति अनीता मिश्रा कार्यदेशक श्री सुभाष वर्मा अनुदेशक श्री गुरजिंदर सिंह श्री रविन्द्र सैनी,पंकज तिवारी ,सीमा धूपकरिया,रंजना,नीलम आजाद एवं कौशल विकाश के मैनेजर आदर्श श्री वास्तव नीरज यादव तथा स्किल्ड इंडिया के डायरेक्टर नीरज सिंह एवं उनकी टीम उपस्थित रही।
झांसी के राजकीय आईटीआई संस्थानों में चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं व उपलब्धियां की एक प्रदर्शनी
