8 साल बेमिसाल ‘‘वादे सच्चे इरादे अटल’’
– बबीना विधायक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
झांसी। बबीना विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि बबीना विधानसभा के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की सहयोगी नीतियों के तहत हम क्षेत्र को बुनियादी सुविधाओं से सशक्त कर रहे हैं। विधायक राजीव गुरुवार को अपने ओम शांति नगर स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बीते वर्षों में बबीना विधानसभा क्षेत्र में संपन्न कराये गये विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
विधायक ने बताया कि हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से ब्लॉक चिरगांव, ब्लॉक बड़ागांव और ब्लॉक बबीना के विभिन्न गांवों में पेयजल परियोजनाएँ स्वीकृत की गईं।
प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पानी टैंकरों की व्यवस्था की गयी, जिससे जल संकट से निपटने में सहायता मिली। (लगभग 100 पानी टैंकर)
उद्योग और आर्थिक विकास, बुंदेलखंड औद्योगिक कॉरिडोर की स्थापना हेतु लगभग 8000 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई, जिससे क्षेत्र में औद्योगिकीकरण को गति मिलेगी और हजारों रोजगार सृजित होंगे। सीएचसी बरूआसागर का निर्माण कार्य 5.50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया। उप-स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में अपग्रेड किया गया । कुल 5 करोड़ रुपये की लागत से। शिक्षा और कौशल विकास। 24.05 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय इंटर कॉलेज और आईटीआई कॉलेज का निर्माण कार्य। क्षेत्र के जर्जर विद्यालयों का नवीनीकरण कर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया। ठाकुरपुरा ग्राम पंचायत में डिग्री कॉलेज की स्थापना कर उच्च शिक्षा को सुलभ बनाया गया। विद्युत व्यवस्था का विस्तार 11 के.वी. विद्युत लाइनों का 145 किमी विस्तार। 450 किमी एसजेड केबल लाइन बिछाई गई।
600 नए ट्रांसफार्मर स्थापित कर बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ किया गया। 50.10 करोड़ रुपये की लागत से 169 ग्रामों एवं 338 मजरों का विद्युतीकरण।
संपर्क मार्ग और अधोसंरचना विकास 310.99 करोड़ रुपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण। 37.23 करोड़ रुपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत
चिरगांव-भांडेर मार्ग, राष्ट्र राजमार्ग-27 धर्मपुरा मार्ग, रक्सा-अंबावाय मार्ग, हंसारी-बैदोरा मार्ग, बरुआ सागर-तिलैथा मार्ग लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से बुंदेलखंड विकास निधि के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य, मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत 8 करोड़ रुपये से विभिन्न परियोजनाएँ। विधायक निधि से करोड़ों रुपये की लागत से सड़कों, श्मशान घाट, यात्री प्रतीक्षालय आदि का निर्माण।
डूडा परियोजना के तहत 3.73 करोड़ रुपये से शहरी क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण। जिला खनिज निधि से 4.56 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट क्लास, सीसी रोड और अन्य सड़कें। ग्राम पलींदा, दिगारा, लुहरगांव, अंबावाय में करोड़ों रुपये की लागत से वृहद गौशालाओं का निर्माण। बरुआपुरा-मुरारी मार्ग पर पहूज नदी पर 13.15 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण।
ग्राम मुड़ेई (चिरगांव) में 4.80 करोड़ रुपये की लागत से लघु सेतु। बेतवा नदी पर उजयान घाट और पारीछा घाट को जोड़ने के लिए पीपा पुल का निर्माण।
झांसी-बबीना संपर्क मार्ग पर लघु सेतु (पुलिया) का निर्माण, जिससे आवागमन सुगम हुआ। सैंयर के मजरा अटरियन में लघु सेतु निर्माण कार्य। बबीना टूंका सम्पर्क मार्ग पर सेतु निर्माण कार्य। 2.39 करोड़ रुपये की लागत से लघु सिंचाई विभाग द्वारा चेकडैम निर्माण। 2.40 करोड़ रुपये की लागत से हंसारी बैदोरा मार्ग के किमी. 11 में टी-वॉल एवं पिचिंग का कार्य। चिरगांव, बड़ागांव और बबीना में 335 ब्लास्ट कूपों का निर्माण।
कोरोना महामारी के दौरान जन-कल्याणकारी कार्य, उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोरोना जांच और टीकाकरण करने वाला राज्य बना। कोरोना काल में सर्वाधिक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया। कामगारों, असंगठित श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडर्स, कुलियों और पल्लेदारों को निःशुल्क खाद्यान्न एवं भरण-पोषण भत्ता प्रदान किया गया।
एक सवाल के जवाब में विधायक राजीव ने कहां कि
यह विकास यात्रा केवल एक शुरुआत है। हम बबीना विधानसभा को उत्तर प्रदेश के सबसे विकसित क्षेत्रों में शामिल करने के लिए संकल्पित हैं। आगामी वर्षों में बुंदेलखंड औद्योगिक कॉरिडोर (बीड़ा) योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य बुंदेलखंड क्षेत्र को औद्योगिक रूप से विकसित करना और रोजगार के नए अवसर पैदा करना है। इस योजना के तहत बबीना विधानसभा को भी औद्योगिक विकास से जोड़ने की योजना है, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सभी गांवों तक पक्की सड़कें पहुँचाने का लक्ष्य।
आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार। युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए नए उद्योग स्थापित करना। कृषि, जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के लिए नई योजनाएँ लागू करना।
“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र को साकार करते हुए, हम आपके सहयोग से बबीना विधानसभा को नए आयाम देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान भूपेन्द्र परमार, जगदीश कुशवाहा, अनिल पटेरिया, अजय राजपूत,उमाशंकर राजपूत, पवन राजपूत, बहादुर राय, अनिल साहू, आदि उपस्थित रहे।