सरकारी जमीन पर दबंगों ने अवैध अतिक्रमण कर किया कब्जा विभाग के अधिकारियों ने दर्ज कराया मुकदमा

सरकारी जमीन पर दबंगों ने अवैध अतिक्रमण कर किया कब्जा विभाग के अधिकारियों ने दर्ज कराया मुकदमा

जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेरा नयेपुर गांव में गाटा संख्या 933/0.024 हे0 नवीन परती दर्ज है।उक्त सरकारी जमीन में गांव के ही दबंग किस्म के विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय श्रीपति द्वारा शौचालय,ईट का बाउंड्री वॉल समेत आदि बनाकर अवैध अतिक्रमण किया गया है।गांव के ही उमाशंकर, बालकुमार, अरविंद कुमार, कृष्ण कुमार, रोहित कुमार, अरुण कुमार आदि लोगों ने जौनपुर जिला अधिकारी , मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी एवं राजस्व परिषद प्रयागराज को लिखित तहरीर देकर सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए बार-बार तहरीर देते रहे। तहरीर देने के बाद हल्का लेखपाल मनोज कुमार मौके पर आते थे और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले से मिलकर फर्जी व कूटरचित रशिद का बगैर सत्यापन किए कई बार आख्या लगाकर निस्तारण करते रहे और अधिकारियों व शिकायतकर्ताओं को गुमराह करते रहें जिसके बाद 6 फरवरी 2025 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रोहित कुमार ने एक जनहित याचिका संख्या 508 / 2025 दायर किया जिसमें 7 मार्च 2025 को याचिकाकर्ता के अधिवक्ता श्रीशिवम सिंह ने न्यायालय में बहस किया तत्पश्चात न्यायालय ने आला अधिकारीयों से मामले में रिपोर्ट तलब किया , और अगली सुनवाई तक का समय दिया । न्यायालय द्वारा विभाग के अधिकारियों से मांगी गई रिपोर्ट के फलस्वरूप 26 मार्च 2025 को मड़ियाहूं तहसील के उच्च अधिकारी के आदेश पर हल्का कानूनगो कुंज बिहारी सिंह, हल्का लेखपाल मनोज कुमार समेत आदि कर्मचारीगण आए और मौका देखकर मौके की जांच किए । जांच में अतिक्रमणकर्ता विपिन कुमार के द्वारा सरकारी नवीनपरती जमीन में अवैध तरीके से शौचालय तथा अवैध अतिक्रमण किया गया है। उच्च अधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमणकर्ता के खिलाफ बेदखली का मुकदमा दर्ज किया गया अब सवाल यह उठता है कि जिस कर्मचारी द्वारा फर्जी व कूटरचित रशिद का बगैर सत्यापन किए बार-बार गलत आख्या लगाकर शिकायतकर्ता को गुमराह किया गया क्या उस लेखपाल के खिलाफ उच्च अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *