कुलगाम में एनकाउंटर, जवानों ने TRF कमांडर को घेरा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल के जवान लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस दौरान कुलगाम में तंगमार्ग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग की, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। बताया जा रहा है कि जवानों ने TRF के कमांडर को घेर लिया है। TRF के आतंकियों ने ही मंगलवार को पर्यटकों पर हमला किया था।
भारत के एक्शन के डर से टेंशन में पाकिस्तान, रातभर जागे रहे पाक सेना के अधिकारी।*
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद से पूरा देश आक्रोशित है। उधर पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत इस बार भी एयरस्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक न कर दे। इसके चलते पाकिस्तानी सेना अलर्ट पर है।
