झांसीः आज नगर मे पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा हो रही है। सुरक्षा के लिये पुलिस बल को विभिन्न सेन्टर पर तैनात किया गया है।
गड़बड़ी रोकने के सख्त आदेश दिये गये हैं। सेन्टर पर परीक्षा अच्छे ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन ने भी इंतजाम किये हैं। सुबह की पाली मे जबरदस्त भीड़ रही।
परिषद द्वारा घोषित निर्धारित तिथि आज 22 अप्रैल को जनपद के विभिन्न विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। इन केंद्रों पर दो पालियों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है।
सुबह की पाली में प्रात: 9 से 12 बजे तक परीक्षा होगी। प्रथम पाली में अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर जुट गई थी। इस परीक्षा को शांति पूर्वक व नकल विहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने भी कड़ी व्यवस्था की है। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती व पुलिस बल को तैनात किया गया है।
