कलयुगी बेटा की करतूत से शर्मसार है ये मां!

नई दिल्ली 22 अप्रैलः जिस बेटे को कोख मे पालते हुये मां के सपने आंख मे तैरते रहते थे, बेटा जवान हुआ, तो सपने टूटे दिल भी टूट गया। बेरहम निकला बेटा। बुढ़ापे मे ऐसा पीटा कि अस्पताल का बिस्तर पकड़ना पड़ गया। बेटे की बेरहमी इस कदर की है कि जो सुनता वो गुस्से मे आ जाता। मां की पिटाई करते दिल नहीं भरा, तो अंगुलियां तक चबा डाली।

मामला राजधानी दिल्ली का है।

पुलिस ने बूढ़ी महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति गिरफ्तारी से बचने के लिए बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज अरोड़ा ईस्ट ऑफ कैलाश में रहता है और प्रॉपर्टी के लिए उसने बर्बरता से अपनी 80 साल की मांकी पिटाई की.

पड़ोसियों ने बताया कि घटना 19 अप्रैल की है. आरोपी बेटे की मां लाजपत नगर पार्ट वन के मकान नंबर ए 65 में रहती हैं. घटना वाले दिन आरोपी लाजपत नगर आया और घर के अंदर घुसते ही उसने अपनी बूढ़ी मां की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बहुत ही बर्बरता से अपनी मां की पिटाई की है, जिससे उनका सिर फट गया और वह बुरी तरह जख्मी हो गईं. पीड़ित वृद्धा ने पुलिस को बताया कि घर में घुसते ही उनके बेटे ने लात-घूंसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी.

कलयुगी बेटे का मन इससे भी नहीं भरा तो उसने घर में रखा प्रेशर कूकर ही मां के सिर पर दे मारा कलयुगी बेटे का मन इससे भी नहीं भरा तो उसने घर में रखा प्रेशर कूकर ही मां के सिर पर दे मारा, उनके पैर कुचल डाले और दांत से अपनी मां की उंगलियां तक चबा डालीं . आखिरकार उसने जमकर मारने-पीटने के बाद बाल पकड़कर अपनी मां को खींचकर घर से बाहर निकाल दिया.

अब बुज़ुर्ग महिला अस्पताल के बिस्तर पर लेटी, कराहती, आंखों में आंसू लिए अपनी किस्मत और उस पल को कोस रही हैं, जब उन्होंने ऐसे बेटे को जन्म दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *