मढिया महादेव मंदिर मार्ग पर लगे लाइट और कैमरे
= दुर्गा उत्सव महासमिति व हिंदू संगठनों की मांग पर नगर विधायक व नगर आयुक्त ने किया निरीझण
झांसी। पवित्र श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। मढिया महादेव मंदिर मार्ग पर सजावटी लाइट और कैमरे लगवाने की मांग दुर्गा उत्सव महासमिति और हिंदू संगठनों ने नगर निगम से की है। सोमवार को नगर विधायक रवि शर्मा एवं नगर आयुक्त ने मंदिर मार्ग का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये।
दुर्गा उत्सव महासमिति और हिंदू संगठनों ने दिए ग्यापन में बताया की कि गोविन्द चौराहा स्थित प्राचीन मढिया महादेव मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक को उमडते है। सावन सोमवार पर भगवान का जलाभिषेक के लिए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता नवीन मार्ग झोकनबाग से जाएंगे। उक्त मार्ग पर सजावटी लाइट व कैमरे लगवाने की उचित व्यवस्था की जाए। अतिक्रमण व पार्किंग को हटाकर मार्ग को दुरस्त किया जाए। ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर आने – जाने में कोई परेशानी न आए। निरीक्षण दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहें।इस दौरान दुर्गा उत्सव महासमिति एवं समस्त हिंदू संगठनों की ओर से विनोद अवस्थी, पीयूष रावत ,मुकेश अग्रवाल,जयदीप खरे, अतुल मिश्रा ,विकास अवस्थी,पवन गुप्ता, सत्येंद्र पुरी गोस्वामी,डीके दुबे जी ,बैद्यनाथ चतुर्वेदी जी, आनंद रवि गार्ड ,अरुण बाजपेई जी, रजनीकांत शुक्ला जी, नीलमणि बुंदेला, जीतू रैकवार, हरिश्चंद्र रैकवार और बाबा जी लाल वर्मा जी,दुर्गा उत्सव महा समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे!