यौमे असूरा दशवी मोहर्रम का जुलूस अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया।जुलूस

‌ झांसी यौमे असूरा दशवी मोहर्रम का जुलूस अकीदत व एहतराम के साथ निकाला गया।जुलूस के रुप मे लक्ष्मी तालाब कर्बला पहुच कर इमाम चौक पर रखे गए ताजिए सुपुर्देखाक ठाडे किए गए नवी मोहर्रम के दिन देर रात्रि ताजिए रख कर नजरों नियाज का क्रम शुरु हुआ। जो देर रात तक जारी रहा दसवी मोहर्रम को यौमे असूरा का जुलूस निकाला गया । जुलूस में शामिल अकीदत मंद या हुसैन की सदाएं बुलंद कर रहे थे।
पहला जुलूस नगर के कुरैश नगर से अखाड़ा जागन खां की ओर से निर्धारित समय पर निकाला गया बहार ओरछा गेट कुरैश नगर से ताजिया कमेटी जमीयतुल कुरैश अखाड़ा के साथ अमवा के ताजियादार अपने अपने ताजिए के साथ शामिल हुए । जूलूस ढोल तासा के साथ निकाले गये जुलूस में शामिल लोगों ने जुलूस मे सभी ताजियादार अलम व दुलदुल व ताजिए के साथ शामिल हुए। जुलूस मे चल रहे अखाड़े के खिलाड़ी फन ए सिपहगिरी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।

जूलूस के साथ अखाड़े के लोगों ने कर्बला पहुच कर ताजिए को सुपुर्देखाक किया।शहर के ताजिए शामिल रहे, एक बजे तक कर्बला पहुच कर सभी ताजिए को सुपुर्दे खाक किए गए ।देर रात्रि कर्बला पहुचा जुलूस मे महिलाओं पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आये। नगर पालिका परिषद की ओर से सफाई पेयजल आदि की विशेष व्यवस्था की गई थी। कुरैश कॉन्फ्रेंस सामाजिक संस्था छवि लगाकर बिरयानी शरबत पानी वितरण की इस दौरान मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय सचिव हाजी अशफाक कुरैशी बुंदेलखंड उपाध्यक्ष कुरैशी इरफान कुरैशी चौधरी अरशद कुरैशी चौधरी रईस कुरैशी बबलू आजाद आदि रहे वही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने शरबत कैंप लगाकर जुलूस में वितरण किया इस दौरान बुंदेलखंड अध्यक्ष सैयद सादिक अली जिला अध्यक्ष रईस खान सादिक खान फुरकान खान अली अहमद कुरैशी शरीफ खान रहे ड्राइवर कमेटी के गुड्डू कुरेशी जायद आसिफ इरफान साहिब अफजल लोगों ने सभी लगाकर वेज बिरियानी सरवत वितरण किया एवं खुशीपुरा मोहर्रम अलाव कमेटी ने प्रशासन की आल्हा अधिकारियों का पगड़ी पहनकर सम्मान किया छोटू कुरैशी जुगनू ख़ान इकबाल खान आसिफ खान कलाम कुरैशी याकूब खान चौकी प्रभारी मंडी सीओ सिटी आदि का पगड़ी बनाकर सम्मान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *