नई दिल्ली 23 अप्रैलः जोधपुर की अदालत से 25 अप्रैल को आशाराम बापू को लेकर फैसला आएगा। यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़िता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। हर किसी पर निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि फैसले से पहले पीड़िता को लेकर किसी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। उधर आशाराम ने अपने भक्तो से संयम बरतने को लेकर खुला खत लिखा है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के घर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस अधिकारी परिवार के संपर्क में है. एसएचओ अशोक सोलंकी ने बताया कि फैसले की तारीख घोषित होने के बाद हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. हर तरह की संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
आसाराम ने अपने भक्तों को लिखी चिट्ठी
वहीं, इस केस में सुनाए जाने वाले फैसले के मद्देनजर आसाराम ने अपने भक्तों को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने अपने भक्तों से कहा है कि वे फैसले के दिन जोधपुर न आएं. जहां भी रहें, उनकी रिहाई के लिए प्रार्थना करें और कानून का पालन करें. वे जोधपुर आकर अपना धन और समय बर्बाद न करें. उन्हें भगवान पर भरोसा है.