सदर विधायक ने किया नवयुवक चौरसिया संगठन बाइक रैली का शुभारंभ
झांसी नाग पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है वहीं झांसी में भी चौरसिया समाज नवयुवक संगठन के द्वारा आज नाग पंचमी के दिन चौरसिया समाज के नव युवकों द्वारा भव्य विशाल रैली निकाली गई इस विशाल रैली में डीजे ढोल नगाड़े और सैकड़ो की संख्या में समाज के लोग सम्मिलित रहे यह रैली बड़ा बाजार मुरली मनोहर मंदिर से प्रारंभ होकर गांधी रोड सुभाष गंज रानी महल सिंधी चौराहा होते हुए गांधी रोड पर समापन हुई विशाल रैली का जगह-जगह स्वागत हुआ बड़ा बाजार में व्यापारी रिंकू साहू के द्वारा भव्य स्वागत सम्मान किया गया वहीं आगे जब बाइक रैली गांधी रोड पहुंची तो सोनू चौरसिया ने स्वागत किया अनिल पार्वती लाइट के द्वारा रानी महल पर सभासद नितिन प्रियंका साहू के द्वारा सिंधी चौराहे पर स्वागत किया गया बाइक रैली का शुभारंभ सदर विधायक रवि शर्मा ने किया इस अवसर पर सोनू चौरसिया, विकास चौरसिया, सौरभ चौरसिया, विक्की चौरसिया, ऋषभ चौरसिया, बाबूलाल चौरसिया, संदीप चौरसिया, संतोष चौरसिया कार्तिक चौरसिया ललित चौरसिया निशु ,अभिषेक आदि समाज के बंधु उपस्थित रहे आभार ब्यक्त किशन लाल चौरसिया ने किया !