झांसीः जैसे अच्छा खाने से तन स्वस्थ्य रहता है, वैसे ही अच्छे वातावरण मंे रहने से मन स्वस्थ्य रहता है। हमंे आसपास गन्दगी को नहीं होने देना चाहिये। सफाई को लेकर जनता के सहयोग से ही झांसी को स्वच्छ बनाने का काम चल रहा है। आप अपनी भागीदारी जरूर करे। यह बाते मेयर रामतीर्थ सिंघल ने बीते रोज सीपरी बाजार मे स्वच्छता अभियान के तहत लोगो के बीच कहीं।

जमीन पर उतर कर समस्या को देखने का मेयर रामतीर्थ सिंघल का अंदाज लोगो को काफी पसंद आ रहा है। सहज और सरल स्वभाव के मेयर रामतीर्थ जब सीपरी मे सफाई अभियान को देखने पहुंचे, तो उन्हे कई जगह गंदगी देखने को मिली।
इसे लेकर वो भड़के नहीं। विचार किया और समस्या के समाधान का प्रयास करने मे जुट गये। एक जगह तो हालात ऐसे थे कि कचरे का ढेर ही नहीं, पूरी नाली कचरा नजर आ रही थी।
मौके पर ऐसे स्थान पर खड़े होकर मेयर रामतीर्थ ने हालातो को समझा। काफी देर तक मंथन करते रहे। साथ मे नगर निगम के कर्मी भी थे। कुछ देर खामोश रहने के बाद भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री सुधीर सिंह के साथ मंथन किया। सफाई कर्मियो से भी बात की। इसके बाद लोगो से मिलने जा पहुंचे।

सहजता के बोल ऐसे निकले-आप सभी यह मत सोचे की सफाई दूसरे का काम है। वो भी करेगे, हम आप भी अपना दायित्व निभाये। रामतीर्थ की बात लोगो के दिल मे उतर गयी। महिलाओ ने आश्वासन दिया। सुधीर सिंह ने भी भरोसा दिलाया कि वो पूरी टीम के साथ स्वच्छता को लेकर अभियान चलाएंगे। भाजपा नेत्री नीलम सकरैया पूरी तन्मयता से सफाई अभियान मे आगे आने का वचन देने मे पीछे नहीं रही।
मेयर के नये अंदाज ने यह तो साफ कर दिया कि समस्याएं बहुत है, बस उन्हे देखने का नजरिया चालू नहीं, समाधान वाला होना चाहिये।
