झांसीः बुन्देलखण्ड के कोंच मे एक कमरे मे बहू व जेठ के शव जले हुये पाये गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। घटना को लेकर पुलिस जांच मे जुट गयी है।
कोंच कस्बे के मोहल्ला नया पटेल नगर निवासी कमलेश कुशवाहा का पुत्र पंकज औरंगाबाद में नौकरी करता है। उसके पास कोंच से पड़ोसियों का फोन आया कि उसके घर से तेज बदबू आ रही है। जबकि घर के अंदर किसी के होने का पता नही चल रहा। कमलेश कुशवाहा नदीगांव थाने के घिलोर गांव के रहने वाले थे। उनका आये दिन गांव आना-जाना होता रहता था। लेकिन एक सप्ताह से न तो गांव में किसी ने उनको देखा था और न ही मोहल्ले में।
आशंकाओं के बीच पंकज आनन-फानन कोंच आ गया। जब वह मकान पर पहुंचा तो पूरा मकान बंद था। उसने इधर-उधर देखा लेकिन कोई आहट न मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। पुलिस के भी काफी देर चिल्लाने पर कोई दरवाजा खोलने नही आया तो पुलिस छत पर चढ़ गई। वहां से उसने झांककर देखा तो आंगन में उसे दो शव दिखाई दिये। इसके बाद पुलिस दल सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। एक शव कमलेश कुशवाहा का था जिसको जाल पर लटका दिया गया था। जबकि उसकी बहू कैलाशी का शव जलाकर चारपाई पर फेंक दिया गया था।
दो शव मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह स्वयं भी मौके पर पहुंच गये। उन्हें दी जानकारी में पकंज ने बताया कि चाचा की मौत के बाद उसके पिता चाची के साथ रहने लगे थे। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। मौके के हालातों को देखते हुए सरसरी तौर पर यह मामला अवैध संबंधों के कारण हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विस्तृत छानबीन के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना संभव होगा।