झाँसी| मौसम तेजी से बदल रहा है| दीपावली को देखते हुए घर-घर साफ सफाई हो रही है | इससे ब्रोकाइटिस और अस्थमा रोगियों की दिक्कतें पड़ गई हैं | मेडिकल कॉलेज में 3 दिन से अस्थमा के औसतन सात रोगी प्रतिदिन चिंताजनक हालत में ऑक्सीजन बेड पर भर्ती हो रहे हैं | मेडिसिन और चेस्ट एंड रेसिपीरेट्री विभाग की ओपीडी में इन रोगियों की संख्या 40 फ़ीसदी तक बढ़ गई है|
चेस्ट एंड रेसिपीरेट्री विभागध्यक्ष डॉ मधुमौर्य शास्त्री नहीं बताया कि बदलते मौसम अस्थमा रोगियों के लिए काफी मुश्किल भरा होता है| इसकी वजह घर-घर साफ सफाई होना और विषाणुओं का तेजी से फैलना है| उन्होंने बताया कि हवा में धूल कण के मिलने की वजह से अस्थमा रोगियों के सांस की नालियों में सूजन आ जाती है| इससे न सिर्फ तेज खांसी होती है बल्कि फेफड़ों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है| घबराहट के साथ पसीना आने लगता है| संक्रमण होने से रोगी को पहले बुखार आता है और फिर खांसी होती है |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
हर घर में साफ-सफाई होने से बड़ी अस्थमा रोगियों की दिक्कत
