लखनउ 25 अप्रैलः जल निगम मे भर्ती घोटाले मे एसआईटी की रिपोर्ट मे दोषी करार दिये गये सपा नेता आजम खान के खिलाफ योगी सरकार ने मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया है।
इस मामले मे आजम खान अपने को निर्दोष बता चुके है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी आजम का बचाव किया था।
आजम के खिलाफ आरोप है कि साल 2016-17 में जल निगम के भर्ती बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए उनके द्वारा 1300 पदों पर भर्ती में गड़बड़ी की गई. यूपी में योगी सरकार आने के बाद इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई थी. जिसमें अब रिपोर्ट आ गई है.