झाँसी | स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल पर भेजे जा रहे बिजली के बिलों में गड़बड़ी सामने आ रही है| जब वह जमा करने पहुंच रहे हैं तो उनकी धनराशि मैसेज में आए बिल से कम बता रही है | उपभोक्ता कार्यकालयों में शिकायत कर रहे हैं|
पूर्व में मीटर रीडर के माध्यम से घरों पर बल मुहैया करने की व्यवस्था थी| स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसमें बदलाव कर दिया गया|
अब उपभोक्ता को मोबाइल पर मैसेज के जरिए बिल भेजा जा रहा है| जहां कई उपभोक्ता की मोबाइल पर बल का मैसेज ही नहीं आ रहा, वहीं कई मामलों में कम खपत के बावजूद ज्यादा बिल और किसी का बिल और को भेजे जाने की शिकायत आ रही है |
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
बड़े बिल उपभोक्ताओं को लगा रहे करंट, काटने पड़ रहे चक्कर
