चुनाव में मुसलमानों का हमदर्द बन जाता है विपक्ष: नीतीश

पटना | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं पर आरोप लगाया कि बे मुसलमान को सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं| चुनाव आते ही विपक्षी नेता खुद को मुस्लिम समाज का हमदर्द बताने लगते हैं, असल में उन्होंने कभी उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं दी|
नीतीश ने सोशल मीडिया पर लिखा चुनाव आते ही कुछ लोग फिर से मुस्लिम समाज के शुभचिंतक बनने का दिखावा कर रहे हैं| यह सब धोखा है| राजाग सरकार में बिना भेदभाव अल्पसंख्यक समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है| 2005 से पहले राज्य में सांप्रदायिक दंगे आम बात थे, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद शांति और विकास पर जोर दिया गया | 1989 के भागलपुर दंगे की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की गई और पीड़ितों को मुआवजा व पेंशन दी जा रही है|मदरसों को सरकारी मान्यता दी और शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन मिल रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *