आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती ऐसी बस में लगी, यात्री बचे

लखनऊ | आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के दिल्ली से गोंडा यात्रियों को ले जा रही एसी स्लीपर बस में कोकरी रेबरी टोल प्लाजा के पास आग लग गई | बस के दो चालकों और हेल्पर ने सभी यात्रियों को बाहर निकाल| चालक ने बताया कि सूचना देने के 1 घंटे के बाद दमकल की तीन गाड़ियां पहुंची, तब तक बस पूरी जल गई|
औरैया की बस चालक जगत लाल ने बताया कि बस में 35 यात्रियों को लेकर वह दिल्ली से गोंडा के लिए निकले थे| उनके साथ सहयोगी चालक श्याम सुंदर और हेल्पर मनीष भी थे| तड़के करीब 4:30 काकोरी टोल प्लाजा से 500 मीटर दूरी पर बस में आग लग गई | तुरंत बस रोक कर सभी यात्रियों को सामान के कर उतार दिया | एसएफ़ओ चौक पुष्पेंद्र कुमार ने आशंका जताई कि बस में ऐसी के कंप्रेसर मैं शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *