दोहा | अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियों ने उन चिताओं को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान के साथ अमेरिका के राजनीतिक संबंधों के मजबूत होने से भारत किनारे लग जाएगा| रबियो ने कहा, पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते भारत-अमेरिका की गहरी, ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण साझेदारी को कम नहीं कर सकते|
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कतर की राजधानी दोहा में शनिवार को कहा, भारत परिपक्व कूटनीतिक ढांचे में ज्यादा से ज्यादा देशों को सम्मिलित करने की जरूरत को समझता है| मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान के साथ हम जो भी कर रहे हैं, मैं भारत के साथ हमारी मजबूत दोस्ती की कीमत पर है|
रूबियो ने कहा, हम जानते हैं कि भारत स्पष्ट कारणों से चिंतित है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक रूप से तनाव रहा है| हालांकि, रुबियों मैं वैश्विक जुड़ाव की व्यापक अनिवार्यता पर जोड़ दिया और कहा कि इसी वजह से अमेरिका पाकिस्तान के साथ रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने का अवसर देख रहा है और सांझ हितों को लेकर अलग-अलग देशों के साथ काम करने का लक्ष्य रखता है|
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
पाकिस्तान से मजबूत रिश्ते भारत से दोस्ती की कीमत पर नहीं: रूबियो
