झाँसी | बस 2017 बैच की आईएएस अधिकारी आकांक्षा राणा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया| मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने महानगर की सफाई समेत नगर निगम की आय बढ़ाने के प्रयास को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया| उन्होंने कहा कि झांसी को स्वच्छता में पहले पायदान पर लाने की कोशिश होगी| महाकुंभ के दौरान सफाई कार्यो के अनुभव का इस्तेमाल यहां भी करेंगे | विकास कार्यों के लिए बजट का कमी ना हो, इसके लिए आई के नए स्रोत तलाशी जाएंगे|
स्मार्ट सिटी मिशन के जो कार्य क्रियाशील नहीं हो सके, उनको प्राथमिकता से आरंभ करने की बात कही | कार्यभार संभालने के बाद निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने विभिन्न कार्यों की प्रगति के बारे में जाना |
नवजात नगर आयुक्त आकांक्षा राणा ने आईआईटी कानपुर से इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास की| इसके पहले आकांक्षा ने ओएसडी के तौर पर महाकुंभ में स्वच्छता कर संभाला था|
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
झांसी को स्वच्छता में पहले स्थान पर लाना प्राथमिकता
