बीयू के एसबीआई गेट के पास सियार ने तीन छात्रों को काटा

झाँसी | बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एसबीआई गेट के पास बुधवार को सियार ने आतंक मचा दिया| उसने तीन छात्रों को काट लिया| छात्रों ने शोर मचाया तो वह फिर कैंपस के अंदर घुसकर भाग निकला| दो छात्रों का मेडिकल कॉलेज और एक का जिला अस्पताल में उपचार किया गया है|
दोपहर में एमबीऐ का छात्र दीपेश पचौरी गेट के बाहर दुकान पर चाय पी रहा था, तभी सियार ने उसके पैर में काट लिया| साथ खड़े साथियों ने शोर मचाते हुए उसे मारा तो वह भाग निकला|
इसके बाद साथी दीपेश को मेडिकल कॉलेज ले गए| इसके बाद सियार ने छात्र संजय और एक अन्य को शिकार बनाया | संजय को साथियों ने मेडिकल कॉलेज और दूसरे छात्र को जिला अस्पताल पहुंचाया|
सीएमएस डॉक्टर सचिन माहौर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सियार के काटने के दो छात्र आए थे जिनका उपचार किया गया है| जिला वन अधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के गेट पर सियार द्वारा छात्रों के काटने की कोई सूचना नहीं मिली| बृहस्पतिवार को टीम भेज कर पता लगाया जाएगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *