बेगलुरू 28 अप्रैलः पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व मंत्री दीपादास मुंशी ने यहां पत्रकारो से बात मे आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने पिछले चार साल मे दस लाख करोड़ से ज्यादा का पेटोलियम घोटाला किया है।
उन्होने कहा कि जब बीजेपी सरकार सत्ता मे आयी, तब कच्चे तेल की कीमते काफी कम हो गयी थी। इसके बाद भी सरकार ने तेल के दाम कम नहीं किये। एक्साइज डयूटी बढ़ाकर करोड़ रूपये का हेरफेर किया। यह पैसे कहां गये?
उन्होने सवाल किया कि चुनावा मे रेडडी ब्रदर्श से संबंधित अनेक लोगो को टिकट दिया जा रहा है। ऐसे लोगो पर अवैध खनन के आरोप है। क्या यही है बीजेपी की नैतिकता।