नई दिल्ली 28 अप्रैलः कल यानि 29 अप्रैल को दिल्ली मे होने वाली जन आकोष रैली से पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने चार साल पूरे होने पर चार सवाल दागे हैं।
रैली को लेकर राहुल गांधी की अपील का असर होने का दावा करते हुये रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि करीब 2 से 3 लाख लोग रैली मंे आने की संभावना है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मोदी सरकार के चार साल में युवाओं को रोजगार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं और दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं मिला.’ वहीं राहुल के इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी कई दिनों से जुटे हैं.