उदयपुर में होगी अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शादी

*उदयपुर में होगी अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की शादी, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर होंगे खास मेहमान, कई फिल्मी हस्तियां भी होंगी शरीक*
* राजस्थान के उदयपुर में अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना के बेटे की शाही शादी की तैयारियां अंतिम पड़ाव पर हैं.
* इस भव्य आयोजन में जूनियर डोनाल्ड ट्रंप, हॉलीवुड के जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज समेत बॉलीवुड के कई सितारे शिरकत करेंगे.
* यह शादी अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन और मूल रूप से भारत के रहने वाले राजू मंटेना के बेटे की है, जिसकी शादी अमेरिका मूल की एलिजाबेथ से तय हुई है.
*Wed in India से भारत को 1 लाख करोड़ का फायदा, जानें पीएम मोदी बार-बार क्यों कर रहे जिक्र*
* हर साल विदेश में लगभग 5 हजार डेस्टिनेशन शादियां होती हैं, जिसका खर्च 75 हजार करोड़ रुपये से 1 लाख करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है.
*भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 100 प्रमुख शहरों और उनके आसपास 2 हजार से अधिक ऐसे स्थान हैं, जहां बड़े धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग की जा सकती हैं.*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *