*कोंच।* एबेनेजर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को बाल मेला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने भी फूड स्टॉल का आनंद लिया तथा बच्चों का उत्साह बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंधक एएक्स जोसेफ ने बच्चों को टीम वर्क के साथ काम करने का महत्व बताया। कहा कि आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास और टीम में कार्य करने की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्कूल प्रबंधक डॉ. एएक्स जोसेफ ने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के महत्व के बारे में बताया। कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों की क्विज प्रतियोगिता हुई जिसमें छात्रों ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी मेधा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने फूड स्टॉल लगाए। विद्यार्थियों ने भारतीय, दक्षिण भारतीय, चाइनीज, स्नैक जैसी कई चीजों को अपनी कुकिंग में शामिल किया। प्रत्येक कक्षा से 44 ग्रुप बनाये गए थे। टीमों ने चाउमीन, समोसा, मैगी, बड़ा पाव, पेस्ट्री, बेज बिरयानी, अप्पे, ढोकला, भेलपुरी, फ्राइड राइस, पाश्ता, दही पुरी, इडली-सांभर, पान, मोमोस आदि व्यंजनों के स्टॉल लगाए। बच्चों ने खाने को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों के लिए ये बाल मेला यादगार बन गया।
🎡🎡🎡🎡🎡🎡🎡🎡🎡🎡🎡🎡
