*दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर बरकरार, कई जगहों पर AQI ‘बहुत खराब’, यह इलाका रहा सबसे ज्यादा प्रभावित*
_दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। कई क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है, जिससे लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। प्रदूषण के कारण लोगों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं।
*लखनऊ: पहले राजधानी में अब अयोध्या में हुआ पत्रकार पर हमला..*
*राजधानी के गोमतीनगर क्षेत्र में पत्रकार पर हुए हमले में अभी पुलिस जांच में ही लगी है कि अयोध्या में हिन्दुस्तान अखबार के पत्रकार राममूर्ति यादव पर जानलेवा हमले की खबर आई है..*
*राजधानी से लेकर प्रदेश भर में पत्रकारों पर हो रहे हमलों में त्वरित कार्यवाही क्यों नहीं..?*
*क्या पुलिस सक्रिय है कार्यशैली में, जबकि चौथे स्तंभ पर लगातार हो रहे हैं हमले…!*
राजधानी में पिछले शनिवार यानी 22 नवंबर को पत्रकार अमित पर गोमतीनगर क्षेत्र में हमला हुआ था, जिसकी अभी पुलिस जांच कर रही है, पर विवेचना में किसी की गिरफ्तारी नहीं, गाड़ी बरामद नहीं…
अब 29 नवंबर को अयोध्या में देर शाम हिन्दुस्तान अखबार में कार्यरत पत्रकार राममूर्ति यादव पर जानलेवा हमला हुआ है। अपने वाहन के पास पहुंचे ही थे कि अचानक चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर, हाथ और पैर में कई गंभीर चोटें आईं, पैर में फ्रैक्चर भी हो गया। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है।
कब पुलिस ठोस कार्यवाही करेगी….?
