नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीत सत्र शुरू होने के मौके पर विपक्ष को बिहार में हार की निराशा से बाहर आने की नसीहत देते हुए कहा कि संसद में ड्रामा व नारेबाजी की जगह नहीं है| यह जनता की अपेक्षाओं व राष्ट्रहित से जुड़ी नीतियां बनाने की जगह है | विपक्ष इसे हार की बौखलाहट का मैदान ना बनाएं |
पीएम ने कहा, यह सत्र इस पर केंद्रित होना चाहिए की सांसद देश के लिए क्या सोच रही है, क्या करना चाहती है और क्या करने वाली है| विपक्ष दायित्व निभाए और चर्चा में मजबूत मुद्दे उठाएं | पीएम ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा, ड्रामा करने के लिए बहुत जगह होती हैं, जिनको करना है करता रहे | यहां ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए |
नारों के लिए पूरे देश खाली पड़ा है | जहां से हार कर आए हैं, वहां बोल चुके हैं, जहा के लिए जाने वाले हैं, वहां भी बोलेंगे|पर, यहां नारे नहीं नीति पर बोल देना ही नियत होनी चाहिए|
- What Is Hot News
- उत्तर प्रदेश
- गुजरात
- छत्तीसगढ़
- दिल्ली एनसीआर
- देश
- मध्य प्रदेश
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- हरियाणा
सांसद ड्रामा-नारेबाजी नहीं, नीतियां बनाने की जगह : मोदी
