कोंच: लापरवाह स्थापना बाबू का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए सीडीओ ने

कोंच।* सीडीओ केके सिंह ने ब्लॉक के निरीक्षण के दौरान काम के प्रति लापरवाह स्थापना बाबू का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह ने बुधवार दोपहर कोंच ब्लॉक कार्यालय का व्यापक निरीक्षण किया जिसमें उन्हें कई अनियमितताएं मिलीं। रजिस्टरों का सही ढंग से रख-रखाव नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्थापना बाबू का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सरकारी अभिलेखों के रखरखाव में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लॉक कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का बारीकी से निरीक्षण किया। शिकायत पटल सही स्थिति में मिलने पर उन्होंने संतोष जताया, लेकिन परिसर में मौजूद बंद पड़े शौचालय को तुरंत चालू कराने के निर्देश दिए ताकि आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित होना चाहिए जिससे जनता को बेहतर माहौल मिल सके। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क को साफ-सुथरा रखने पर भी जोर दिया। साथ ही क्षेत्र में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को 25 तारीख तक हर हाल में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने गौशालाओं की व्यवस्था पर खास ध्यान देने की जरूरत बताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सर्दी से बचाव के लिए गौशालाओं में गायों के लिए तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था कराई जाए। साथ ही हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि पशुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। सीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए ब्लॉक स्तर पर नियमित समीक्षा व निगरानी की जाएगी। इस दौरान बीडीओ प्रशांत कुमार, जेई गिरेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *