कोंच।* कोंच नगर फर्स्ट फीडर की बिजली सप्लाई बुधवार को दस घंटे बंद रही जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रोड पर आवागमन भी बंद रहा जिससे वाहन गलियों कुलियों में से होकर गुजरते नजर आए। अभी भी काम अधूरा छूट गया है जिसके कारण 11 दिसंबर को भी तीन घंटे सप्लाई बंद रहेगी।
पिछले कुछ दिनों से मोंटी कार्लो कंपनी द्वारा बिजली लाइनों के जर्जर तार बदलने का काम चल रहा है। अभी दो दिन पहले भी चार घंटे सप्लाई बंद कर काम किया गया था लेकिन काम पूरा नहीं हो पाने के कारण बुधवार को सात घंटे सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद करने की सूचना लोगों को दी गई थी लेकिन दस घंटे सप्लाई बाधित रही जिसके चलते मोहल्ला जय प्रकाश नगर, गोखले नगर, गांधी नगर, पटेल नगर आदि क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्कत पेश आई। इसके अलावा मेन रोड बंद होने के कारण वाहनों के आवागमन पर भी असर पड़ा, छोटे बड़े सभी तरह के वाहन गलियों कुलियों से गुजरे जिससे जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा। जेई अमन पांडे ने बताया है कि कुछ काम अभी भी बाकी छूट गया है जिसके कारण 11 दिसंबर गुरुवार को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
कोंच: दस घंटे बंद रही, गुरुवार को तीन घंटे बंद रहेगी कोंच फर्स्ट फीडर की बिजली सप्लाई
