नई दिल्ली 30 अप्रैलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल मे आत्मघाती हमला हुआ है। इसमे करीब 22 लोगो के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने शशादरक इलाकेमे हमले की पुष्टि की है।
अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने इस धमाके में 21 लोगों की मौत की पुष्टि की है. घायलों को पास के अस्पताल में पहुंचाया गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी की मच गई है.
काबुल शहर के इस इलाके में हुए विस्फोट के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. फिलहाल ब्लास्ट के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों में अब तक अफगानिस्तान में कुल 6 हमले हो चुके हैं. एक हफ्ते पहले ही काबुल में हुए बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गई थी और 129 लोग घायल हुए थे.