अंतरिक्ष में ISRO ने रचा इतिहास, ‘बाहुबली’ रॉकेट से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग

*अंतरिक्ष में ISRO ने रचा इतिहास, ‘बाहुबली’ रॉकेट से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग*

भारत के ‘बाहुबली’ रॉकेट LVM3 ने आज इतिहास रच दिया. AST SpaceMobile के नेक्स्ट-जेन कम्युनिकेशन सैटेलाइट BlueBird-6 के साथ उड़ान भरी है. यह भारत के स्पेस इतिहास में अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च है.

BlueBird-6 का वजन करीब 6100 किलोग्राम है. ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन ने कहा है कि यह भारत के लॉन्च व्हीकल द्वारा उठाया गया अब तक का सबसे भारी सैटेलाइट है.

*LVM3: क्यों कहलाता है ‘बाहुबली’?*
ऊंचाई: 43.5 मीटर
वजन: ~640 टन
क्षमता: 4200 kg तक का पेलोड GTO में
LEO में इससे भी ज्यादा
शक्ति, क्षमता और परफॉर्मेंस- तीनों में उत्कृष्ट होने की वजह से इसे ‘बाहुबली’ कहा जाता है.

LVM3 अब तक 7 मिशनों में 7 सफलताएं हासिल कर चुका है. इसी रॉकेट ने 2023 में चंद्रयान-3 को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचाकर इतिहास रचा था. आज का लॉन्च LVM3 की 8वीं उड़ान और तीसरा कमर्शियल मिशन है.

*BlueBird-6: क्या इसे खास बनाता है?*
2200 वर्ग मीटर का विशाल phased-array antenna
LEO में तैनात होने वाला सबसे बड़ा एंटीना
पुराने वर्ज़न के मुकाबले 10X ज्यादा डेटा क्षमता
टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसे एक चमत्कार माना जा रहा है.
सीधे स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी
Starlink या OneWeb के उलट, BlueBird-6 की खासियत है कि यह सीधे मोबाइल फोन से कनेक्ट हो सकता है. किसी विशेष टर्मिनल या ग्राउंड स्टेशन की जरूरत नहीं. यानी असली ‘Direct-to-Mobile’ सेवा.

भारत के लिए बड़ा बिजनेस अवसर
यह लॉन्च ISRO के लिए मल्टी-बिलियन डॉलर स्पेस मार्केट में मजबूत एंट्री का संकेत है. भारत अब SpaceX, Arianespace और Roscosmos जैसे दिग्गजों की लिस्ट में मजबूती से खड़ा है.

क्यों है यह मिशन गेम-चेंजर?
अगर मिशन सफल रहता है तो स्मार्टफोन सीधे स्पेस से कनेक्ट होंगे. आपदा प्रबंधन को नई ताकत मिलेगी. दूर-दराज के इलाकों तक तेज इंटरनेट पहुंचेगा. मोबाइल नेटवर्क की परिभाषा पूरी तरह बदल जाएगी.

LVM3-M6 mission live updates: BlueBird Block-2 becomes heaviest satellite launched by LVM3 | Watch

ISRO’s LVM3 M6 mission lifted off from the Satish Dhawan Space Centre at 8:54 am today, carrying the BlueBird Block-2 satellite into orbit, as part of a commercial deal with U.S.-based AST SpaceMobile.

The mission will deploy the next-generation communication satellite designed to provide high-speed cellular broadband directly to smartphones worldwide. The BlueBird Block-2 spacecraft would be the heaviest payload to be launched into Low Earth Orbit in the history of the LVM3 rocket

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *