*1* मन की बात में PM ने 2025 की उपलब्धियां गिनाईं, कहा- ऑपरेशन सिंदूर देश का गर्व बना, अब हम नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने तैयार
*2* पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 129वें एपिसोड में देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरी, ऑपरेशन सिंदूर, एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन के साथ-साथ बौद्ध स्तूपों की खोज तक कई अहम मुद्दों पर बातचीत की
*3* पीएम मोदी ने कहा कि कुछ ही दिनों में साल 2026 दस्तक देने वाला है और इस दौरान पूरे एक साल की यादें मन में घूम रही हैं। 2025 ने ऐसे कई पल दिए, जिस पर हर भारतीय को गर्व हुआ। भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी
*4* पीएम मोदी ने एंटीबायोटिक दवाओं के सेवन को लेकर अहम बातें की। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर (इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च) ने हाल ही में एक जारी रिपोर्ट जारी की है | इसमें बताया गया है कि निमोनिया और यूटीआई जैसी कई बीमारियों के खिलाफ एंटीबायोटिक दवाएं कमजोर साबित हो रही हैं। हम सभी के लिए यह बहुत ही चिंताजनक है
*5* अमित शाह रविवार को दो दिवसीय असम के दौरे पर जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान शाह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री रविवार की रात कोइनाधारा स्थित अतिथि गृह में ठहरेंगे। गृह मंत्री सोमवार को घुसपैठियों के खिलाफ असम आंदोलन के प्रतीक नवनिर्मित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
*6* राष्ट्रपति मुर्मू ने पनडुब्बी INS वाघषीर में यात्रा की, ऐसा करने वाली दूसरी प्रेसिडेंट; इससे पहले डॉ. कलाम सबमरीन में बैठे थे
*7* कांग्रेस ने अपना 140वां स्थापना दिवस मनाया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंदिरा भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पार्टी के योगदान और आदर्शों को याद किया। कार्यक्रम में सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इस दौरान खरगे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा भारतवासियों के कल्याण, सशक्तिकरण और लोकतंत्र की रक्षा के लिए काम करती रही है।
*8* खरगे ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने कांग्रेस द्वारा बनाए गए संस्थानों को कमजोर किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस-भाजपा नेता राष्ट्रीय ध्वज, संविधान, अशोक चक्र और वंदे मातरम का अनादर कर रहे हैं। इसके साथ ही खरगे ने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के अधिकारों को दबा रही है, स्वतंत्रता संग्राम से कोई संबंध नहीं रखती, और आज जनता के अधिकार छीन रही है।
*9* अरावली विवाद; सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, कल सुनवाई, 100 मीटर से ऊंची पहाड़ियों को अरावली माना जाए, इसी फैसले का विरोध हो रहा
*10* अरावली पहाड़ियों की नई परिभाषा को लेकर विवाद तेज है। सुप्रीम कोर्ट ने सुओ मोटो संज्ञान लेते हुए सोमवार को सुनवाई तय की है। दूसरी ओर इसी मामले में गंभीर आरोप कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखकर तीखे सवाल भी पूछे हैं।
*11* बीएमसी चुनाव के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच 227 में से 207 सीटों पर सहमति बन गई है। बाकी बची 20 सीटों पर भी जल्द सहमति बन जाएगी। मुंबई भाजपा के प्रमुख अमित साटम ने कहा है कि बाकी सीटों पर उम्मीदवार देखकर फैसला लिया जाएगा।
*12* जमुई में सीमेंट लदी मालगाड़ी नदी में गिरी, 30 मिनट पहले गुजरी थी पूर्वांचल एक्सप्रेस; पटना-हावड़ा रूट 10 घंटे से प्रभावित, 9 ट्रेन डायवर्ट, 1 कैंसिल
*13* ‘बंकर में छिपने की नौबत आ गई थी…’, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी का बड़ा कुबूलनामा
*14* कश्मीर में पारा 0°, राजस्थान के सीकर में 2.1°: अमृतसर-जालंधर में विजिबिलिटी जीरो; जेट स्ट्रीम की रफ्तार 262kmph, इससे ठिठुरन बढ़ी
*===============================*
