कोंच: गद्दा गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान

▪️_*मामला रेलवे स्टेशन से मियां गंज की ओर जाने वाले रास्ते में मित्तल इंटीरियर्स का*_

▪️_*आग बुझाने से लेकर सामान बाहर निकालने में नागरिकों का रहा अकथनीय सहयोग*_

*कोंच।* कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर में रेलवे स्टेशन से मियां गंज की ओर जाने वाले रास्ते में मित्तल इंटीरियर्स के गद्दा गोदाम में शनिवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और आसपास के घरों में लगे समर्सेवल से आग पर काबू करने की कोशिश करने लगे। कुछ लोग गोदाम का सामान बाहर फेंकने में जुट गए ताकि वह जलने से बच सके। सूचना पर पहुंची पुलिस भी आग बुझाने में जुट गई, जबकि सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद उरई और माधौगढ़ से पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने बची-खुची आग बुझाई। आग बुझाने में लगे पब्लिक के दो लोगों के झुलसने की भी खबर है। लोगों की अगर मानें तो वैल्डिंग के हो रहे काम से गिरी चिंगारी की वजह से आग लगना बताया जा रहा है, लेकिन ये अभी साफ नहीं है कि बाकई ये आग वैल्डिंग की वजह से ही लगी या और कोई कारण है। आगजनी में करीब पंद्रह लाख के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।
मित्तल इंटीरियर्स फोम के गद्दे बनाने का काम करते हैं। इस काम में तमाम ज्वलनशील पदार्थों का भी उपयोग होता है लिहाजा गोदाम में लगभग सभी चीजें ऐसी ही रखीं हुईं थीं जो हाइली इन्फ्लेमेवल थीं और इन्हीं की वजह से आग ज्यादा भड़की। अफरातफरी के बीच वहां जुटे नागरिकों ने गोदाम में जहां आग नहीं पहुंची थी, में भरा सामान उठा-उठा कर सड़क पर फेंक दिया और आसपास लगे समर्सेवल से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग इतनी भीषण थी कि थमने के बजाए और भड़कती जा रही थी। आग बुझाने की कोशिश में जितेंद्र यादव (35) निवासी सुभाष नगर एवं अजय रजक उर्फ पप्पू बाबा (27) निवासी कांशीराम कॉलोनी कोंच हल्के फुल्के झुलस गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर सीओ परमेश्वर प्रसाद, कोतवाल अजीत सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, दरोगा अशोक कुमार वर्मा, नीतीश कुमार, सुमित पांडे, अनुराग राजन आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे और आग बुझाने में मददगार बने। सीओ तो खुद ही पूरी कमान संभाले हुए थे। पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, एसडीएम ज्योति सिंह, प्रभारी तहसीलदार/ एसडीएम न्यायिक वीरेंद्र गुप्ता, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल, ईओ मोनिका उमराव आदि भी दल-बल के साथ वहां डटे हुए थे और जरूरी दिशा-निर्देश कर्मचारियों को दे रहे थे। कोंच फायर ब्रिगेड की गाड़ी माघ मेला में चली जाने की वजह से दमकल की गाड़ियों को उरई और माधौगढ़ से भेजा गया जिसमें समय काफी लगा। जब तक दमकल की तीन गाड़ियां कोंच पहुंचतीं तब तक काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया था लिहाजा दमकल के हिस्से में बची-खुची आग बुझाना भर रह गया था। गोदाम मालिक वीरेंद्र अग्रवाल का कहना है कि ऊपर वैल्डिंग का काम हो रहा था, काम करने वाले को रोका भी था लेकिन उसने काम चालू रखा और चिंगारी से आग लग गई जिसमें करीब पंद्रह लाख का नुकसान हुआ है।

🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏

*आग किन परिस्थितियों में लगी, इसकी जांच कराई जाएगी*

_*कोंच।* एसडीएम ज्योति ने बताया कि वीरेंद्र अग्रवाल के प्रतिष्ठान में आग लगी थी, फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट, नगरपालिका, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग आदि ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया था। अच्छी बात यह है कि नागरिकों ने इस काम में बहुत सहयोग किया वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था। आग किन परिस्थितियों में लगी इसकी जांच कराई जाएगी और जैसा कि बताया गया है कि पूर्व में भी आग लगी थी, तो इसका परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने सभी विभागों के अलावा नागरिकों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।_

🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏

*इससे पहले 2021 में भी इसी प्रतिष्ठान में लगी थी भीषण आग*

_*कोंच।* इसी गोदाम में इससे पहले भी एक बार भीषण आग लग चुकी है, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। 11 अप्रैल 2021 को रात के समय शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग भड़की थी। उस हादसे में गोदाम मालिक का परिवार बाल-बाल बचा था, जबकि लगभग 80 से 85 लाख रुपये की क्षति हुई थी। बताया गया कि उस नुकसान की भरपाई अभी तक पूरी तरह नहीं हो पाई थी कि एक बार फिर उसी स्थान पर आग की त्रासदी ने पहाड़ टूटने जैसी स्थिति पैदा कर दी। इस बार चूंकि दिन में आग लगी थी सो लोगों ने दौड़-भाग कर सामान बाहर निकाल लिया था और कड़ी मशक्कत कर आग बुझा ली थी सो ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया।_

🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏

*स्थानीय लोगों के सहयोग से टला बड़ा हादसा, बड़ा नुकसान बचा*

_*कोंच।* मियांगज इलाके में स्थित मित्तल हैंडलूम के गोदाम के ऊपरी हिस्से में लगी भीषण आग के दौरान स्थानीय लोगों का सराहनीय सहयोग देखने को मिला। समय रहते लोगों की तत्परता के कारण लाखों रुपये के नुकसान को टाल लिया गया। यदि स्थानीय लोग मौके पर न जुटते तो आग विकराल रूप ले सकती थी और नुकसान कहीं अधिक बड़ा हो सकता था।_

🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏🥏

*आसमान में धुएं का गुबार देख दौड़े नगरवासी*

_*कोंच।* दोपहर करीब 12 बजे मियांगज इलाके के आसमान में अचानक धुएं के बड़े-बड़े गुबार उठते दिखाई दिए। धुआं देख नगर के लोग बिना देरी किए मौके की ओर दौड़ पड़े। आग की सूचना मिलते ही लोग गोदाम में भारी मात्रा में रखे सामान को बाहर निकालने में जी-जान से जुट गए। अच्छी और सकारात्मक बात यह रही कि मौके पर मौजूद हर व्यक्ति सहयोग करता नजर आया। कई युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए ऊपर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास किया। उनकी इस बहादुरी की सराहना अधिकारियों से लेकर नगर के गणमान्य नागरिक तक कर रहे हैं। लोगों की सजगता से आग को बड़ा रूप लेने से पहले ही काबू में कर लिया गया।_

*पड़ोसियों ने खोले समर्सेवल, पालिका ने भेजे पानी के टैंकर*

_*कोंच।* आग की भयावहता देखकर आसपास के लोग सहम गए थे कि कहीं घटना बड़ा रूप न ले ले। इसके बाद लोगों ने अपने-अपने घरों की समर्सेवल चालू कर दिए और आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पालिकाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और नगर पालिका से पानी के टैंकर व कर्मचारियों को तुरंत बुलवाया गया, जिससे आग पर काबू पाने में और मदद मिली।_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *