*कोंच।* अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कोंच में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम ज्योति सिंह को दिया है।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि पिछले दिनों मियागंज इलाके में फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गई थी जिसमें व्यापारी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया था। उक्त कांड में आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की नाकामी उजागर हुई थी। व्यापारियों ने मांग की है कि फायर ब्रिगेड की व्यवस्थाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से नगर में एक दमकल की गाड़ी उपलब्ध कराई जाए जिससे आने वाले समय में ऐसी कोई अप्रिय घटना होती है तो आग पर तत्काल काबू पाया जा सके और बड़ी हानि बचाई जा सके। इस दौरान संगठन से जुड़े तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
व्यापार मंडल की मांग, कोंच में फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराई जाए
