पीएम मोदी बोले-राजकोट को मिनी जापान बताने पर मेरा मजाक उड़ा

*1* पीएम मोदी बोले-राजकोट को मिनी जापान बताने पर मेरा मजाक उड़ा, आज 2.50 लाख छोटे बिजनेस, यहां स्क्रू ड्राइवर से रॉकेट तक के पार्ट्स बनते हैं

*2* पीएम मोदी आज जर्मन चांसलर से मिलेंगे, दोनों नेता साबरमती आश्रम जाएंगे, अहमदाबाद के काइट फेस्टिवल में भी शामिल होंगे

*3* भागवत बोले- RSS बदला नहीं है, समय के साथ अपने स्वरूप सामने ला रहा; संघ पर बनी फिल्म शतक का म्यूजिक लॉन्च

*4* इसरो PSLV-C62 रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट लॉन्च करेगा, ये 600km ऊंचाई से झाड़ी में छिपे दुश्मन की फोटो ले सकेगा; 2026 का पहला मिशन

*5* मणिशंकर अय्यर बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए, भारत सरकार पाकिस्तान से बातचीत करे; BJP बोली- कांग्रेस की पहचान, PAK मेरा भाईजान

*6* टैरिफ वार से कैसे निपटेगा भारत? बजट में बड़े आर्थिक सुधारों का रोडमैप तैयार, नहीं थमेगी देश की रफ्तार

*7* सरकार आम बजट के जरिए सेवा क्षेत्र, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचा, अंतरिक्ष और स्वास्थ्य सेवा जैसे अहम क्षेत्रों में बड़े सुधारों की घोषणा कर सकती है। इन क्षेत्रों को रोजगार सृजन और दीर्घकालिक विकास की रीढ़ माना जा रहा है। सरकार का मानना है कि इन सुधारों से घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।

*8* सांबा, राजौरी और पुंछ में LoC पर दिखे 5 ड्रोन, दावा- पाकिस्तान घुसपैठ की कोशिश में; सेना का काउंटर अटैक, सर्च ऑपरेशन शुरू

*9* उद्धव बोले- भाजपा को मुंबई हड़पने नहीं देंगे, राज ने कहा- मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव, हम मुंबई-महाराष्ट्र बचाने साथ आए

*10* हमारा दोस्ताना मुकाबला था, लेकिन अजित पवार का संयम डगमगा रहा’, सीएम फडणवीस ने दिए बड़े संकेत

*11* फडणवीस ने कहा कि भाजपा और एनसीपी ने पहले ही तय किया था कि पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में दोनों दल अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे, लेकिन एक-दूसरे की आलोचना नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री के मुताबिक उन्होंने इस समझौते का पालन किया, जबकि अजित पवार बार-बार भाजपा पर स्थानीय प्रशासन को लेकर हमला कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि मैं काम बोलने देता हूं, बयान नहीं

*12* इंडियन आइडल-3 के विनर 43 वर्षीय प्रशांत तमांग का निधन, हार्ट अटैक आया, पाताललोक सीरीज में दिखे थे, सलमान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान काम किया

*13* पहला वनडे- भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, कोहली ने 93 रन बनाए, कप्तान गिल की फिफ्टी; अय्यर ने 49 रन की पारी खेली

*14* कोहली क्रिकेट के दूसरे टॉप स्कोरर बने, सबसे तेज 28 हजार रन भी बनाए, भारत ने 20वीं बार 300+ का टारगेट चेज किया; रिकॉर्ड्स

*15* दिल्ली कैपिटल्स WPL में लगातार दूसरा मैच हारी, गुजरात ने 4 रन से हराया, डिवाइन ने 42 गेंद पर 95 रन बनाए

*16* ईरान हिंसा– अबतक 538 लोगों की मौत, 10 हजार अरेस्ट, ईरान की अमेरिका-इजराइल को धमकी, कहा- हमला किया तो पलटवार करेंगे

*17* बर्फीली ठंड से कांपा उत्तर भारत: आठ राज्यों में शीतलहर का अलर्ट, दिल्ली का पारा 3 डिग्री…2013 के बाद सबसे कम।

==========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *