कोंच के परैथा गांव में नाले की साफ-सफाई न होने से हालात गंभीर बने हुए हैं। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंदर बने नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे पूरे गांव में दुर्गंध और गंदगी फैल गई है। इस समस्या के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोंच ब्लॉक के परैथा गांव का नाला सामान्य रूप से गांव के तालाब में जाकर मिलता है, लेकिन लंबे समय से नाले की सफाई न होने के कारण यह जाम हो गया है। नतीजतन नाले का गंदा पानी वापस गांव की गलियों और सड़कों पर भर गया है। इससे गांव के बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। रामनारायण, सुभाष पटेल, सावित्री, पवन, शेखर, दीनानाथ आदि ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी के कारण बीमारियों का डर भी सताने लगा है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। समस्या को लेकर संबंधित विभाग और ग्राम प्रशासन से शिकायत भी की गई थी, लेकिन हफ्ता बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द नाले की साफ-सफाई कराई जाए और सड़कों पर भरे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए, ताकि गांव में स्वच्छता बहाल हो सके और लोगों को इस परेशानी से राहत मिल सके।
🔖
