*Lucknow…*
*IAS कृष्णा करुणेश नोएडा अथॉरिटी के प्रभारी CEO बनाये गए,*
*गोरखपुर DM रह चुके हैं कृष्णा करुणेश.*
*गाजियाबाद के सीडीओ और वीसी का पद भी संभाल चुके हैं कृष्णा करुणेश.*
*इसके अलावा वह हापुड़ व बलरामपुर जिले में भी जिलाधिकारी रह चुके हैं.*
*कृष्णा करुणेश 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 1 जनवरी 2027 को 2011 बैच के सचिव रैंक में प्रमोट होगा. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं…*
