कमाल है! पंचायत की नजरो मे महिला की इज्जत की कीमत सिर्फ 11 हजार

पटना 12 सितम्बरः जिस नारी को शक्ति का रूप कहा गया है। उसकी इज्जत लुट गयी। पंचायत ने फरमान सुनाया कि 11 हजार रूपये ले लो और मामला रफा-दफा करो। यह मामला बिहार के जमुई जिले का है।

पुलिस के अनुसार गांव मे  रहने वाली एक महिला से एक युवक ने जबरन उसके घर मे  घुसकर दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी परिजनो  को हुयी, तो उन्होने पंचायत से शिकायत की। बताते है कि अगले दिन गांव मे  पंचायत हुयी, जिसमे आरोपी के उपर 11 हजार का दंड लगाया गया। परिजनो  ने कहा कि उन्हंे रूपये नहीं इंसाफ चाहिये। इस पंचायत ने कहा कि ऐसा नहीं किया, तो तुम्हें गांव से निकाल देगे।

 

 

 

 

परिजनों को बात न मानने पर धमकी दी जाने लगी। मजबूर होकर पीडि़ता का परिवार पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस को पूरी कहानी बताते हुये पीडि़ता ने आरोपी को जेल भेजे जाने की मांग की। हालंाकि थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हे  महिला की शिकायत मिली है, इसकी जांच की जा रही है।

गांव मे  खुले आम घूम रहे आरोपी को अब तक पुलिस ने गिरफतार नहीं किया है। गांव की पंचायत के फरमान के बाद पीडि़ता का परिवार दहशत मे  है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *