भोपाल 2 मईः भिंड मे पुलिस भर्ती के दौरान एक कमरे मे युवक व युवतियो का मेडिकल टेस्ट करने के मामले मे क्लर्क देवेन्द्र व डाक्टर आर के अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस भर्ती को लेकर शिकायत की गयी थी कि युवक व युवतियो का एक की कमरे मे मेडिकल टेस्ट किया गया, जिसका युवतियो ने विरोध किया था।
इसके पहले युवको के सीने पर एससी-एसटी लिखे जाने को लेकर बबाल हो चुका है।
मध्य प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के दौरान उम्मीदवारों के सीने पर एससी-एसटी लिखने का बवाल शांत भी नहीं हुआ था कि भिंड से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई है. यहां पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के वक्त युवक और युवतियों का मेडिकल परीक्षण एक ही कमरे में कराया गया. यही नहीं, महिलाओं के परीक्षण के लिए कोई महिला डॉक्टर भी मौजूद नहीं थी. सामने आई तस्वीरों में पुरुष अभ्यर्थियों को सबके सामने कपड़े उतरवाकर मेडिकल परीक्षण कराया गया.
सूत्रों के मुताबिक, जिला अस्पताल में 217 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है. इनमें से 21 युवक और 18 युवतियों का मेडिकल एक ही कमरे में किया गया. इस बारे में एक अभ्यर्थी ने बताया कि हमें लड़कियों के सामने कपड़े उतरवाए गए. अंडरवेयर पहने हुए हमारा टेस्ट हुआ, जब हमने इसका विरोध किया तो इसे अनसुना कर दिया.