लखनउ 5 मईः सपा और आरएलडी के बीच उप चुनाव मे समझौता हो गया है। कैराना सीट पर आरएलडी अपना प्रत्याशी उतारेगी, तो नूरपुर मे सपा का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा।
आपको बता दे कि आरएलडी के जयन्ती चैधरी के साथ अखिलेश यादव की बातचीत जारी थी। सूत्र बताते है कि दोनांे सीट के लिये समझौता हो गया है।
जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। उपचुनाव के लिये बसपा के साथ बनायी गयी रणनीति सफल होने के बाद अखिलेश को उम्मीद है कि कैराना और नूरपुर सीट पर भी भाजपा को नहीं जीतने देगे।