जम्मू 5 मईः जम्मू कश्मीर के श्रीनगर मे आतंकवादियो के साथ सुरक्षा बलो की मुठभेड मे वाहन के नीचे आने से एक युवक की मौत हो गयी। इसके बाद बवाल मच गया। प्रदर्शनकारी हल्ला कर रहे थे।
आईएएनएस की खबर के मुताबिक यह इलाका छत्ताबल से कुछ दूरी पर है, जहां सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है. हालांकि, सीआरपीएफ पीआरओ राकेश यादव ने वाहन से शख्स के कुचलने की घटना से इनकार किया. यादव ने कहा, ‘इलाके में सीआरपीएफ का कोई वाहन नहीं था
स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में यादू गंभीर रूप से घायल हो गया और उन्हें पास के SMHS अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा, ‘मेडिकल बुलेटिन से पता चला है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटों की वजह से शख्स की मौत हुई, नागरिक अफवाहों पर ध्यान न दें.