लखनउ 7 मईः बसपा प्रमुख मायावती की मुश्किले एक बार फिर से बढ़ने जा रही है। योगी सरकार ने चीनी मिल को सस्ते मे बेचे जाने के मामले को जांच के लिये भेज दिया है। जांच शुरू होने पर मायावती को कई परेशानियो का सामना करना पड़ सकता है।
सीबीआई को भेजी जांच मे चीनी मिल को बाजार से कम दाम मे भेजे जाने का मामला है।
योगी सरकार ने सीबीआई से 2010-11 के बीच 21 शुगर मिल बेचे जाने की प्रक्रिया की जांच करने को कहा है. सीबीआई को राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना मिल गई है, लेकिन मामले में एफआईआर अभी दर्ज की जानी है.
आरोपों में कहा गया है कि मायावती सरकार ने 21 मिलों को, जिनमें से 10 चल रही थी, बाजार भाव से बेहद कम दर पर बेच दिया था. यूपी सरकार ने सीबीआई को इस मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी भी दी हैं.
