लखनउ 9 मईः कैराना उप चुनाव मे काग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। अभी यहसाफ नहीं किया गया है कि पार्टी किसे समर्थन करेगी।
गौरतलब है कि सपा ने आरएलडी से समझौता किया है। इसके बाद सपा कैराना मे अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है।
सपा के गठबंधन को देखते हुये कांग्रेस ने हाथ पीछे खींच लिये है। सूत्र बताते है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कनार्टक चुनाव मे व्यस्त है। इसलिये कैराना व फूलपुर चुनाव को लेकर कोई रणनीति नहीं बन पा रही है।
कांग्रेस चाहती है कि चुनाव के मामले मंे अभी शान्ति बरती जाए। मौके पर समर्थन देने या समर्थन लेने की बात की जाएगी।
