झांसीः बीते दिनो नवाबाद थाना क्षेत्र मे एक दुकानदार की जिन्दगी मे उस समय तूफान आ गया था, जब चोर दुकान साफ कर चले गये। दस दिन पहले घटी घटना ने दुकानदार को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया। पुलिस से चोरी की शिकायत करने के बाद भी चोर और सामान का सुराग नहीं मिल सका।
दुकानदार ने जब अपनी पीड़ा उप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी को बतायी, तो वो सीधे पुलिस कप्तान के पास पहुंच गये।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में समस्त व्यापारियों ने एकत्रित होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए नबाबाद थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास स्थित जय बालाजी मोबाइल शॉप में बीते 27,28 अप्रैल की रात में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए की चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की |
संजय पटवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज 10 होने के बाद भी अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुँच पाई है | जिससे जिले के व्यापारियों में रोष व्याप्त है | समस्त व्यापारियों ने एसएसपी से उक्त घटना का खुलासा करते हुए चोरों का पता लगाने की मांग की है |
